Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अचानक कप्तानी में हुआ बड़ा बदलाव

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अचानक कप्तानी में हुआ बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इस श्रृंखला को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। अब भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। एकदिवसीय वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। […]

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2023 12:53:13 IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इस श्रृंखला को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। अब भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। एकदिवसीय वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है।

17 मार्च से सीरीज की शुरुआत

बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने वाली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च और तीसरा मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे हैं, जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

स्टीव स्मिथ बने कप्तान

टेस्ट सीरीज में पैंट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने शानदार कप्तानी की थी। अब उनको इसका इनाम मिल गया है। दरअसल भारत के साथ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनको कंगारू टीम के कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा अगर टीम इंडिया की बात करें तो पहले वनडे के लिए टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।

भारत की टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट।