Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Team India: टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी

Team India: टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी

नई दिल्ली: 1 जून से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड जारी किया है. बता दें […]

(Team India)
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2024 16:16:39 IST

नई दिल्ली: 1 जून से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड जारी किया है. बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और कनाडा की मेजबानी में खेला जा रहा है.

पंत और सैमसन विकेटकीपर

आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसके साथ ही ऑलराउंडर की श्रेणी में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को चुना गया है. रिंकू सिंह और शुभमन गिल मुख्य स्क्वॉड में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. हालांकि उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा जरूर बनाया गया है.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर- शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान.