Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारतीय टीम के पास गोल्ड जीतने का मौका, फाइनल में श्रीलंका से होगी भिड़ंत

भारतीय टीम के पास गोल्ड जीतने का मौका, फाइनल में श्रीलंका से होगी भिड़ंत

नई दिल्लीः चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स खेला जा रहा है। इस बार भारतीय टीम के साथ महिला पुरूष टीम ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। वहीं भारतीय महिला टीम ने 24 सितंबर यानी आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इससे […]

भारतीय टीम के पास गोल्ड जीतने का मौका, फाइनल में श्रीलंका से होगी भिड़ंत
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2023 16:12:20 IST

नई दिल्लीः चीन के हांगझोउ में एशियन गेम्स खेला जा रहा है। इस बार भारतीय टीम के साथ महिला पुरूष टीम ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। वहीं भारतीय महिला टीम ने 24 सितंबर यानी आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बांगलादेश की पूरी टीम 51 रनों पर पवेलियन लौट गई। आइए जानते है विस्तार से मैच का हाल

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी के पहले ओवर में अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया। टीम ने पावरप्ले में चार विकेट खोए। वहीं बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए। वहीं पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाई। इस तरह से बांग्लादेश की पूरी टीम 17.5 ओवर में 51 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8.2 ओवर में मैच अपने नाम कर ली। अब भारत का फाइनल मुकाबला श्रीलंका से होगा।

भारत पहली बार क्रिकेट टीम को भेजा एशियन गेम्स में

एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट भी खेला जा रहा है। जानकारी दें दे कि 2014 और 2014 के गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था। जहां बीसीसीआई ने ना तो पुरुष और ना ही महिला टीम को भेजा था लेकिन इस बार भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। 2010 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं 2014 में श्रीलंकाई ने पुरुष वर्ग में और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में गोल्ड जीता था। महिला वर्ग में क्रिकेट मैच शुरू भी हो चुके हैं, जिसमें भारत सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।

Tags

inkhabar