Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Team India: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसा होना चाहिए भारतीय टीम का समीकरण

Team India: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसा होना चाहिए भारतीय टीम का समीकरण

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी यानी कल खेला जाएगा। ये मैच नागपुर में सुबह 9.30 बजे शुरु होगा। इस टेस्ट रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 टीम है जबकि भारत इस रैंकिग में नंबर 2 की टीम है। इसके अलावा ये टेस्ट […]

Team India
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2023 12:23:40 IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी यानी कल खेला जाएगा। ये मैच नागपुर में सुबह 9.30 बजे शुरु होगा। इस टेस्ट रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 टीम है जबकि भारत इस रैंकिग में नंबर 2 की टीम है। इसके अलावा ये टेस्ट सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं कि अगर भारत को इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो क्या समीकरण होगा चाहिए?

ऐसा रहा समीकरण तो फाइनल खेलेगा भारत

अगर भारतीय टीम को इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे कंगारू टीम को हर हाल में हराना होगा। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0, 3-0, 3-1, या फिर 2-0 से हराना होगा। अगर टीम इंडिया इस तरह कंगारू टीम को मात देती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना सकती है। वहीं ऐसा नहीं होने पर टीम इंडिया दूसर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि कंगारू टीम के खिलाफ घर पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में 21 बार भारत को तो वहीं 13 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है। जबकि 15 टेस्ट मुकाबलों का नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला है, वहीं एक मैच टाई रहा है।

पिछली बार 2004 में जीती थी कंगारू टीम

गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर साल 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में कामयाब हुई थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में अपना दबदबा दिखाते हुए लगातार 4 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई।। 21वीं सदी में 6 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना हुआ है। जिसमें से भारत ने 5 टेस्ट सीरीज में जीत तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 श्रृंखला में जीत नसीब हुई है।

Tripura Election: 11 और 13 फरवरी को त्रिपुरा में रैली करेंगे पीएम मोदी, 16 फरवरी को होना है मतदान

IND vs AUS: भारत के प्लेइंग 11 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित नहीं देंगे जगह!