Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी, अक्टूबर 2025 में खेले जाएंगे वनडे और टी20 मुकाबले

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी, अक्टूबर 2025 में खेले जाएंगे वनडे और टी20 मुकाबले

AUS vs IND ODI T20 Series: टीम इंडिया इस साल अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. भारत की वीमेंस टीम भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी.

India vs Australia
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2025 18:43:35 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। भारतीय पुरुष टीम अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जबकि महिला टीम अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलेगी। भारतीय पुरुष टीम इस दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जबकि अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहला मैच पर्थ में, दूसरा एडिलेड में और तीसरा सिडनी में आयोजित होगा।

इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक टी20 सीरीज खेली जाएगी। पांच टी20 मुकाबलों में से पहला मैच मेलबर्न, दूसरा ब्रिस्बेन, तीसरा होबार्ट, चौथा सिडनी और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा।

कौन होंगे कप्तान?

वनडे सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या को मिल सकती है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला चयन समिति लेगी।

महिला टीम का कार्यक्रम

भारतीय महिला टीम अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। टी20 सीरीज के मुकाबले 15 फरवरी, 19 फरवरी और 21 फरवरी को होंगे, जिसमें पहला मैच सिडनी, दूसरा कैनबरा और तीसरा एडिलेड में होगा। इसके बाद 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, टेस्ट मैच 6 मार्च से शुरू होगा।

महत्वपूर्ण दौरा माना जा रहा है

यह दौरा भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे आगामी विश्व कप और अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी में मदद मिलेगी। BCCI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, खिलाड़ी जल्द ही अपनी रणनीति तय करने में जुट जाएंगे।

Read Also: VIDEO: धोनी के आउट होते ही आगबबूला हुई महिला फैन, गुस्से वाला रिएक्शन हुआ वायरल!