Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कराची स्टेडियम में लहराया भारतीय तिरंगा, पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड मुकाबले में दिखी भारत की मौजूदगी

कराची स्टेडियम में लहराया भारतीय तिरंगा, पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड मुकाबले में दिखी भारत की मौजूदगी

Pakistan vs New Zealand: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

karachi national stadium
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2025 17:44:50 IST

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऐसी खबरें थीं कि भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से स्टेडियम में बाकी देशों के झंडे तो लगाए जाएंगे, लेकिन भारतीय तिरंगा वहां नहीं फहराया जाएगा। इसको लेकर काफी चर्चाएं भी हुई थीं।

हालांकि, अब कराची स्टेडियम की ताजा तस्वीरों ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। नई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नेशनल स्टेडियम में अन्य देशों के झंडों के साथ भारतीय तिरंगा भी लहराता हुआ नजर आ रहा है। इससे यह साफ हो गया कि पाकिस्तान में भारत की मौजूदगी भी महसूस की जा रही है, भले ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में वहां खेलने न गई हो।

पहले मुकाबले का हाल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत नहीं की और खबर लिखे जाने तक 68 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुका था। विल यंग 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, जबकि डेरिल मिशेल 08 रन पर खेल रहे थे। डेवोन कॉनवे (10) और केन विलियमसन (01) जल्दी पवेलियन लौट गए।

इस मैच में पाकिस्तान टीम की ओर से स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वापसी हुई है, जो टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है। वहीं, कराची की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार लग रही है, जिससे एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

टीम की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रऊफ।

न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और विल ओरूर्के।

Read Also: शुभमन गिल का बड़ा धमाका! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बने वनडे के नए किंग, बाबर आज़म की बादशाहत खत्म