नई दिल्ली, क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के मैच को सबसे बड़ा और रोमांचक मैच माना जाता है. पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के लिए बेसब्र होते है. जोश-रोमांच से भरा ये महामुकाबला (ICC Women’s World Cup 2022) 6 मार्च को फिर से देखने को मिलेगा जब भारत और पाकिस्तान की महिला टीमे आमने-सामने होंगी. न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है।
विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल दो मुकाबले खेले गए है और दोनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है. दोनों मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई है. दोनों ही बार पाक टीम सिर्फ 100 रन के अंदर ही ऑल आउट हो गई. आखिरी मैच की बात करे तो दोनों टीमें आखिरी बार 2 जुलाई 2017 को इंग्लैड में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी. जिसमें भारतीय टीम ने 95 रनों के बड़े अंतर से पाक को हराया था।