Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की बेटियों ने भरी हुंकार, 11 वां पदक भारत के झोली में

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की बेटियों ने भरी हुंकार, 11 वां पदक भारत के झोली में

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवें दिन महज 10 मिनट के अंदर मनीषा रामदास और तुलसीमती मुरुगेशन ने बैडमिंटन में भारत के लिए 2 पदक जीते हैं. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इन बेटियों को ऐतिहासिक कारनामा करने के लिए बधाई दी है. मुरुगेशन ने रजत और मनीषा ने कांस्य […]

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की बेटियों ने भरी हुंकार, 11 वां पदक भारत के झोली में
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2024 22:16:36 IST

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवें दिन महज 10 मिनट के अंदर मनीषा रामदास और तुलसीमती मुरुगेशन ने बैडमिंटन में भारत के लिए 2 पदक जीते हैं. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इन बेटियों को ऐतिहासिक कारनामा करने के लिए बधाई दी है. मुरुगेशन ने रजत और मनीषा ने कांस्य पदक जीता है. इसके साथ ही पैरालिंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या 11 हो गई है.

प्रधानमंत्री ने दोनों बेटियों को दी बधाई

बधाई हो…पैरालंपिक 2024 में महिला बैडमिंटन SU5 स्पर्धा में टी मुरुगेशन द्वारा रजत पदक जीतना बहुत गर्व की बात है! उनकी सफलता कई युवाओं को प्रेरित करेगी। खेलों के प्रति आपका समर्पण सराहनीय है।

वहीं प्रधानमंत्री ने एक्स पर मनीषा रामदास के लिए एक खास संदेश भी शेयर किया. उन्होंने कहा, “मनीषा रामदास ने शानदार प्रयास से महिला एकल SU5 वर्ग में कांस्य पदक जीता है. उनकी प्रतिबद्धता और उनके मजबूत स्वभाव ने उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचाया है. उन्हें बहुत-बहुत बधाई.”

11 वां पदक भारत के नाम 

हम आपको बता दें कि भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण समेत 19 पदक जीते थे. वहीं पेरिस पैरालंपिक की बात करें तो पांचवां दिन खत्म होने से पहले ही भारतीय एथलीटों ने 11 पदक जीत लिए हैं. भारत पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है और पदकों की संख्या जल्द ही 20 को पार कर सकती है।

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

योगराज सिंह ने फिर उठाए धोनी पर सवाल, कहा- “युवराज का करियर बर्बाद किया”