Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम जहां लगी है गोल्फ मैदान वाली घास

भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम जहां लगी है गोल्फ मैदान वाली घास

धर्मशाला : विश्व की सबसे शानदार जगहों में से एक धर्मशाला जहां पर बहुत ही खूबसूरत स्टेडियम है. स्टेडियम में बरमूडा की नई किस्म की घास यानी पसप्लम लगाई जाएगी. बारिश के कारण अक्सर मैच रद्द हो जाता है या कई घंटों तक रूक जाता है और साथ ही आउटफील्ड गीला होने की वजह से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2023 19:18:17 IST

धर्मशाला : विश्व की सबसे शानदार जगहों में से एक धर्मशाला जहां पर बहुत ही खूबसूरत स्टेडियम है. स्टेडियम में बरमूडा की नई किस्म की घास यानी पसप्लम लगाई जाएगी. बारिश के कारण अक्सर मैच रद्द हो जाता है या कई घंटों तक रूक जाता है और साथ ही आउटफील्ड गीला होने की वजह से फील्डरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

धर्मशाला में जो घास लगाई जा रही है वे बहुत ही खास है इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पानी को मात्र 20 मिनट में सोख लेगी जिससे मैच में खलल नहीं पड़ेगा.

मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मैच

धर्मशाला के स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. भारतीय टीम 25 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जाएगी. नई आउटफील्ड का निर्माण जो कंपनी कर रही है उसने बताया कि
दिसंबर 2022 में घास का बीज मैदान में डाल दिया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि 15 फरवरी तक अगर मौसम अनुकूल रहा तो यह घास मैदान को हरा भरा कर देगी.

नई किस्म की लगाई गई घास

धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला स्टेडियम होगा जिसमें नई किस्म की घास लगाई जा रही है. इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में नजर आएगी. खिलाड़ियों को भी दौड़ने में आसानी होगी इसी के साथ घास को आठ साल तक बदलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस तरह की अधिकत्तर गोल्फ के मैदान पर लगाई जाती है क्योंकि जब गोल्फर शॉट लगाते हो तो गेंद रूकती नहीं है. पसप्लम घास दुबई और यूएई के मैदान में लगाई गयी है उसके अलावा भारत के भी गोल्फ मैदान पर यह घास लगाई गई है.

15 फरवरी से टिकटों की होगी बिक्री

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टिकटों की ब्रिकी 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. न्यूनतम टिकट 250 से 300 हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक टेस्ट मैच देखने के लिए प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी निमंत्रण पत्र देने की सहमति बनी है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार