Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: वनडे सीरीज का दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला कल, ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11

IND vs NZ: वनडे सीरीज का दूसरा महत्वपूर्ण मुकाबला कल, ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बात कप्तान धवन दूसरे मुकाबले से वापसी करना चाहेंगे। ये मैच हेमिल्टन के सेडॉन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारत ये मैच जितने के लिए अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगा। आईए जानते हैं कि कैसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 पहला मैच में […]

Playing-11
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2022 17:19:16 IST

नई दिल्ली। वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बात कप्तान धवन दूसरे मुकाबले से वापसी करना चाहेंगे। ये मैच हेमिल्टन के सेडॉन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारत ये मैच जितने के लिए अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगा। आईए जानते हैं कि कैसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पहला मैच में 7 विकेट से मिली मात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। टीम इंडिया की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन संभाल रहे हैं। दोनो देशो के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा है। अब कप्तान की नजरें दूसरे मुकाबले से वापसी करने पर होगी। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जितने के लिए अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेगी।

भारत की संभावित-11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की संभावित-11

फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लेथम (विकेट कीपर), डेरिएल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, एडाम मिल्ने, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और टिम साऊदी।

Suryakumar Yadav: आईसीसी ने जारी की ताजा टी-20, सूर्यकुमार नंबर 1 पर काबिज

Ravindra Jadeja: भारत को बड़ा झटका, बांग्लादेश दौरे से बाहर हुए रवींद्र जडेजा