Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारत के प्रिंस ने बिखेरा जलवा, बांग्लादेशी गेंदबाजों को दिखाई औकात, जड़ा शतक

भारत के प्रिंस ने बिखेरा जलवा, बांग्लादेशी गेंदबाजों को दिखाई औकात, जड़ा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में कमाल कर दिया। शुभमन ने दमदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वनडे फॉर्मेट में शुभमन ने लगातार चौथी पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का कारनामा किया है।

Shubhman Gill
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2025 22:37:26 IST

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए एक बेहतरीन शतक जमाया, जिससे टीम इंडिया को महत्वपूर्ण जीत हासिल करने में मदद मिली। गिल ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। वनडे फॉर्मेट में यह उनका लगातार दूसरा शतक था और उन्होंने चौथी बार फिफ्टी से ऊपर का स्कोर बनाया। वनडे करियर में यह उनका आठवां शतक भी रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ भी बरपाया था कहर

इससे पहले, शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। नागपुर में उन्होंने 87 रन, कटक में 60 रन और अहमदाबाद में 112 रन की प्रभावशाली पारियां खेली थीं। अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी का आगाज किया और पहले विकेट के लिए 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, बीच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट होने से भारतीय पारी पर दबाव आ गया था, लेकिन शुभमन एक छोर पर मजबूती से टिके रहे।

मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने नियंत्रित गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इसके बाद, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और शुभमन गिल की शतकीय पारी तथा केएल राहुल की अहम साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 231 रन बनाकर मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल की इस बेहतरीन पारी ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया और उन्हें “टीम इंडिया का प्रिंस” कहे जाने का दर्जा एक बार फिर से साबित कर दिया।

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का धमाकेदार आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, गिल की शतकीय गूंज!