Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • World Cup: अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को भारत-पाक महामुकाबला, जानिए क्यों अस्पतालों में बेड बुक कर रहे लोग

World Cup: अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को भारत-पाक महामुकाबला, जानिए क्यों अस्पतालों में बेड बुक कर रहे लोग

नई दिल्ली। वर्ल्डकप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल को जारी कर दिया है. वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर के दिन महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान […]

अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को भारत-पाक महामुकाबला, जानिए क्यों अस्पतालों में बेड बुक कर रहे लोग
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2023 19:30:23 IST

नई दिल्ली। वर्ल्डकप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल को जारी कर दिया है. वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर के दिन महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कई लोग अहमदाबाद के अस्पतालों में बेड बुक कर रहे हैं, आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है.

अहमदाबाद के होटलों में नहीं बची जगह

वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को भारत पाक महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसक काफी उत्साहित हैं. ये मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद के सारे होटल के सभी कमरों को बुक कर लिए हैं. ऐसे में शहर के होटलों में जगह नहीं बची है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब क्रिकेट प्रशसंक होटलों के बजाय यहां के हॉस्पिटल में कमरों को बुक कर रहे हैं.

फुल बॉडी चेकअप के साथ बेड की बुकिंग

अहमदाबाद के हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने बताया कि लोग फुल बॉडी चेक करवाने के साथ एक रात यहां पर रुकने के लिए बेड को बुक करवा रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि हमारे पास लिमिटेड जगह है, ऐसे में मरीजों को ध्यान में रखते हुए बेड की बुकिंग पर विचार कर रहे हैं.