Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: अब बदलने वाला है आईपीएल, ये बातें सुनकर खुश हो जाएंगे आप

IPL 2018: अब बदलने वाला है आईपीएल, ये बातें सुनकर खुश हो जाएंगे आप

आईपीएल सीजन 11 में दो बड़ा बदलाव हो सकता है. ब्रॉडकास्टर बीसीसीआई की बातों से सहमत हो पाया तो अब तक रात 8 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ल ने बताया कि पांच दिसंबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी और दूसरी बातों पर चर्चा की जाएगी.

आईपीएल
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2017 15:29:02 IST

नई दिल्ली: तेजी से दुनिया भर में मशहूर हो चुके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीजन में इस बार दो अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स की टीमें वापसी कर रहीं हैं. इस बार सभी खिलाड़ियों की एक बार फिर से निलामी होगी. हालांकि रिटेन पॉलिसी पर अभी सहमति नहीं बनी हैं. वहीं दूसरी तरफ पहले 10 साल से क्रिकेट के इस महा मनोरंजन को सोनी के चैनलों पर देखते थे लेकिन अब स्टार इंडिया पर दिखाया जाएगा. बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल के समय में बदलाव के संकेत दिए हैं. अगर ब्रॉडकास्टर बीसीसीआई की बातों पर सहमति बनी तो मुकाबले की शुरुआत पिछले समय से एक घंटे पहले शुरू हो सकता है. मतलब जो मैच रात 8 बजे शुरू होता था वो अब शाम 7 बजे से शुरू हो सकते हैं. अगर दिन में दो मैच हैं तो पहला मैच 3 बजे और दूसरा 7 बजे से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

बता दे कि आईपीएल काउंसिल के मीटिंग में आईपीएल चेयरमेन राजीव शुक्ला ने समय में बदलाव का प्रस्ताव रखा जिसे सभी फ्रेंचाइजी ने मान लिया है. लेकिन बदलाव तभी संभव है जब ब्रॉडकास्टर इस प्रस्ताव को मान लें. राजीव शुक्ल ने बताया कि पांच दिसंबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी और दूसरी अहम बातों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीच मुकाबले में खिलाड़ियों के ट्रांसफर को लेकर एक आइडिया आया है जिसे सभी फ्रेंचाइजी ने मान लिया. उन्होंने कहा कि इससे उन खिलाड़ियों को फायदा होगा जो अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन किसी भी कारण से  वे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते.

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि यह एक सोच है जिसका और सभी लोग समर्थन कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए हमें आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बात करनी होगी और उनकी सहमति जरूरी होगी. कुछ समय पहले हुई बैठक में सभी टीमों के मालिकों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया था. इसके साथ अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई थी. इन सब बातों पर आखिरी निर्णय पांच दिसंबर को दिल्ली में होने वाली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में होगा. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई तो फिर अगले सीजन में आईपीएल एक नए रंग में नजर आएगा.

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अश्विन के बारे में बोल दी ये बड़ी बात

क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेगी सचिन की जर्सी नंबर-10, बीसीसीआई कर सकता है रिटायर

https://youtu.be/aN4U3Lqq_24

https://youtu.be/e4AlO9dTieU

Tags