Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: शिखर धवन की चोट से बढ़ी सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें, आगे आने वाले मैच में खेलने पर भी संशय

IPL 2018: शिखर धवन की चोट से बढ़ी सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें, आगे आने वाले मैच में खेलने पर भी संशय

दरअसल धवन पारी के पहले ही ओवर में बरिंदर सरां की गेंद पर चोटिल हो गए. जब यह गेंद लगी तो धवन एक शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद सीधा जाकर उनके हाथ के ऊपर लग गई. इसके बाद वह दर्द के कारण मैदान में बैठ गए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2018 18:08:23 IST

नई दिल्ली.  आईपीएल 11 में शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ एक बहुत बड़ा झटका लगा है, टीम के ओपनर और फॉर्म में चल रहे शिखर धवन को मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा, उनकी फिटनेस के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, ये भी नहीं कहा जा सकता कि वह आने वाले मैचों में खेलेंगे या नहीं.

दरअसल धवन पारी के पहले ही ओवर में बरिंदर सरां की गेंद पर चोटिल हो गए. जब यह गेंद लगी तो धवन एक शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद सीधा जाकर उनके हाथ के ऊपर लग गई. इसके बाद वह दर्द के कारण मैदान में बैठ गए. तुरंत मैदान में फिजियो को बुलाना पड़ा. वह खेलने के लिए खुद को फिट नहीं महसूस कर पा रहे थे, जिसके कारण वो रिटायर्ड हर्ट हो गए.

 डेविड वॉर्नर के टीम से बाहर जाने के बाद शिखर धवन पर टीम काफी हद तक निर्भर थी और वह इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं, वहीं हैदराबाद के लिए वैसे भी बल्लेबाजी एक परेशानी का सबब है क्योंकि धवन और केन विलियम्सन के अलावा और कोई बल्लेबाज रंग में नहीं दिखा

IPL 2018: ललित मोदी की सनसनीखेज भविष्यवाणी, आईपीएल के एक मैच के लिए खिलाड़ियों को मिलेंगे 6.5 करोड़ रुपए

IPL 2018 KKR vs KXIP 18th Match Preview: शनिवार को पंजाब और केकेआर होंगी आमने-सामने

Tags