नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 4 अपैल को सोलहवां मैच खेला जएगा. ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को जीतकर आईपीएल 2019 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. वहीं लगातार दो मैच जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली के खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी.
आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत जोरदार नहीं रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें दो मैच जीते और दो मैच हारे हैं. वहीं सनसनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स ने तीन मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और एक हारा है.
https://youtu.be/1gzvOQjvt0s
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अपने होम ग्राउंड पर भी बहुत अच्छा नहीं रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला पर हार चुकी हैं. वहीं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसे सुपर ओवर में जीत मिली थी.
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरिस्टो ने जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतकीय पारियां खेली उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली की राह आसान नहीं होगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं.
https://youtu.be/ozL1nbkGaHI
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कगिसो रबाडा ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा. कोलिन इंग्राम. क्रिस मौरिस.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
https://youtu.be/8noj1aOjlX4
ड्रीम इलेवन- कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, कागिसो रबाडा, शिखर धवन, डेविड वार्नर (कप्तान), राशिद खान (उपकप्तान) जॉनी बेयरिस्टो, मार्टिन गप्टिल, भुवनेश्वर कुमार, और खलील अहमद