Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2019 MI vs KXIP: आईपीएल में 10 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर, आंकड़ों से जानिए किसने मारी बाजी

IPL 2019 MI vs KXIP: आईपीएल में 10 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर, आंकड़ों से जानिए किसने मारी बाजी

IPL 2019 MI vs KXIP: आईपीएल 2019 में 10 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मैच मुंबई में होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पिछला मैच जीत चुकी मुबई इंडिन्स की टीम के हौसले बुलंद हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जब रोहित शर्मा की सेना उतरेगी तो उसका इरादा किंग्स इलेवन पंजाब को पटखनी देने का होगा.

Mumbai Indian vs King XI Punjab
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2019 01:11:36 IST

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 10 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद है. आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके लिए वह जानी जाती है. मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब का जब कभी मुकाबला हुआ तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने के मिली है. आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच कितने मैच खेले गए और उसमें किस टीम ने ज्यादा मैच जीते और किस हार का सामना करना पड़ा.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक 23 मैच खेले गए. इन 23 मैचों में मुंबई इंडियन्स की टीम ने 12 मैच जीते जबकि 11 मैच जीतने में किेंग्स इलेवन पंजाब की टीम सफल रही.

https://youtu.be/27BDCwOAKwU

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जब मुंबई इंडियन्स की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा अपने घरेलू मैदान पर जीत की लय बनाए रखने का होगा. 3 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया था.

साल 2019 में मुंबई इंडियन्स अपने घरेलू मैदान पर प्रदर्शन फिफ्टी-फिफ्टी रहा है. मुंबई इंडियन्स ने 2019 में वानखेड़े स्टेडियम में अब तक दो आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें एक हारा और एक जीता है.

24 मार्च को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियन्स को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियन्स को 37 रनों से मात दी थी.

मुंबई इंडियन्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से अपना अंतिम मैच 11 मई 2017 को हारी थी. उसके बाद से लेकर दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए इन सभी मैचों को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स जीतने में सफल रही.

https://youtu.be/Y6oXcZ86DF0

साल 2018 के आईपीएल में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए. इन दोनों मैचों की मुंबई इंडियन्स की टीम जीतने सफल रही. वहीं आईपीएल 2019 में दोनों टीमों के बीच अब तक एक मैच खेला गया है. 30 मार्च को मोहाली में खेले गए इस मैच में मुबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराया था.

IPL 2019 MI vs KXIP Online Live Streaming: आईपीएल में 10 अप्रैल को होगा मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

IPL 2019 MI vs KXIP 24th Match Dream 11 Prediction: आईपीएल में 10 अप्रैल को होगा मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Tags