Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • MI vs GT: राहुल तेवतिया ने दोहराई कप्तान की गलती, 2 गेंदों में पलट गया मैच

MI vs GT: राहुल तेवतिया ने दोहराई कप्तान की गलती, 2 गेंदों में पलट गया मैच

मुंबई: लगातार आठ मुकाबले हारने वाली मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आईपीएल 2022 में रेस पकड़ी है। टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते हैं जिसके बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मुंबई ने शुक्रवार को टेबल टॉपर गुजरात टाइटन को मुकाबले में मात दी। 18 ओवर तक जो मैच पूरी तरह हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली […]

MI vs GT
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2022 09:40:02 IST

मुंबई: लगातार आठ मुकाबले हारने वाली मुंबई इंडियंस ने आखिरकार आईपीएल 2022 में रेस पकड़ी है। टीम ने लगातार दो मुकाबले जीते हैं जिसके बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मुंबई ने शुक्रवार को टेबल टॉपर गुजरात टाइटन को मुकाबले में मात दी। 18 ओवर तक जो मैच पूरी तरह हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की पकड़ में नजर आ रहा था, आखिरी गेंद पर जाकर गुजरात उसे हार गई। इसका श्रेय उन 2 गेंदों को जाता है जिन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया और गुजरात के साथ-साथ फैंस भी देखते रह गए।

प्लेऑफ में जाने से चुकी गुजरात

मुंबई इंडियंस ने डैनियल्स सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराकर उसके प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के इंतजार को बढ़ा दिया। गुजरात अगर यह मैच जीत जाती तो उसका प्लेऑफ में जाना तय हो जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अहम मौके पर रन आउट हुए हार्दिक पांड्या

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 18 ओवर से पहले तक मजबूत स्थिति में थी। 18 ओवर करने के लिए राइली मेरेडिथ को गेंद दी गई। ओवर की चौथी गेंद पर मिलर ने कट किया और हार्दिक के कहने पर सिंगल लेने दौड़ पड़े, हालांकि गेंद विकेटकीपर ईशान किशन के हाथ में गई जिन्होंने पांड्या के पहुंचने से पहले गिल्लियां बिखेर दी। पांड्या ने ड्राइव लगाने तक की कोशिश नहीं की और यह रन आउट टीम को काफी महंगा पड़ा क्योंकि हार्दिक टीम के कप्तान के साथ-साथ स्टार बल्लेबाज भी है।

तेवतिया ने दोहराई हार्दिक की गलती

गुजरात टाइटन के कप्तान हार्दिक पांड्या की जैसी गलती राहुल तेवतिया ने आखिर ओवर में दोहराई। टीम को इस ओवर में महज 9 रन चाहिए थे। मिलर और तेवतिया के रहते हुए काम आसान लग रहा था लेकिन तीसरी गेंद पर तेवतिया रन आउट हो गए। राहुल ने गेंद को पुल करते हुए मिडविकेट पर खेला पहला रन उन्होंने आसानी से ले लिया लेकिन दूसरा रन लेना उन्हें भारी पड़ गया। वह स्ट्राइक पर वापस आने के लिए दौड़े लेकिन तब तक तिलक वर्मा ने ईशान किशन को सटीक थ्रो दिया जिन्होंने बचा हुआ काम पूरा किया। यहां से फिर मुंबई की मैच में वापसी हुई और वह गुजरात के हाथों से जीत निकाल ले गई।

हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

गुजरात टाइटन के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के करीबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस में मिली 5 रन की हार के बाद कहा कि अंतिम ओवर में 9 रन आसानी से बन सकते लेकिन दो खिलाड़ियों का रन आउट होना भारी पड़ गया।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल