Inkhabar
  • होम
  • खेल
  •  IPL 2022: जानिए आईपीएल में किस टीम को मिला कितना पैसा, कौन सा खिलाड़ी हुआ मालामाल ?

 IPL 2022: जानिए आईपीएल में किस टीम को मिला कितना पैसा, कौन सा खिलाड़ी हुआ मालामाल ?

नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन का चैंपियन मिल गया है। पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद गुजरात को भी बीसीसीआई की ओर से अच्छी खासी रकम मिली और 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि ट्रॉफी के साथ मिली। उपविजेता राजस्थान […]

gt.png
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2022 13:06:36 IST

नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन का चैंपियन मिल गया है। पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद गुजरात को भी बीसीसीआई की ओर से अच्छी खासी रकम मिली और 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि ट्रॉफी के साथ मिली। उपविजेता राजस्थान को भी 12.5 करोड़ रुपये मिले। तीसरे स्थान पर बैंगलोर को 7 करोड़ और चौथे स्थान पर लखनऊ को 6.5 करोड़ नकद पुरस्कार मिला।

टीमों के अलावा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने भी खूब कमाई की। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपये मिले। चहल ने सीजन में 27 विकेट लिए।

वहीं, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपये मिले। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए।

फाइनल के मैन ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या को 5 लाख रुपये मिले। इसके अलावा, अंतिम प्रस्तुति समारोह में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द ईयर, गेमचेंजर ऑफ द ईयर, पावरप्लेयर ऑफ द ईयर और मैक्सिम सिक्स अवार्ड्स भी दिए गए।

किस खिलाड़ी को मिला कितना ईनाम

  1. पूरे सीजन में जोस बटलर (83) के नाम सबसे ज्यादा चौके- 10 लाख
  2. सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी जोस बटलर – 10 लाख
  3. पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप) जोस बटलर- 10 लाख
  4. सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप विजेता) युजवेंद्र चहल- 10 लाख
  5. उमरान मलिक के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर – 10 लाख
  6. दिनेश कार्तिक बने सीजन के सुपर स्ट्राइकर – Tata Punch Car
  7. जोस बटलर के नाम पूरे सीजन में सबसे ज्यादा छक्के (45) – 10 लाख
  8. इवन लुईस के नाम सीजन का बेस्ट कैच- 10 लाख
  9. बेस्ट पॉवरप्ले प्लेयर ऑफ़ द सीज़न जोस बटलर – 10 लाख
  10. लॉकी फर्ग्यूसन (157.3 किमी) – पूरे सीजन की सबसे तेज डिलीवरी के लिए 10 लाख
  11. फाइनल मैच का खिलाड़ी हार्दिक पांड्या – 5 लाख
  12. सीजन का गेम चेंजर जोस बटलर – 10 लाख

 

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा