Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात, लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी

IPL 2022: अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात, लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी

मुंबई। आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला कल सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में पंजाब ने 16वें ओवर में ही टारगेट को पूरा कर लिया। […]

IPL 2022
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2022 09:55:00 IST

मुंबई। आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला कल सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का टारगेट दिया। जिसके जवाब में पंजाब ने 16वें ओवर में ही टारगेट को पूरा कर लिया। लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 22 गेंद में 49 रन की पारी खेली। इस इंनिंग में लिविंगस्टोन के बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले। हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। बता दें कि इस आईपीएल सीजन का यह आखिरी लीग मैच था. ये पंजाब और हैदराबाद का यह 70वां मैच था. अब टीमें प्लेऑफ में आपस में भिड़ेगी।

पहले क्वालीफायर में गुजरात VS राजस्थान

आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम अंक तालिका में नंबर एक पर है। पहला क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। वहीं, 25 मई को होने वाले पहले एलिमिनेटर में बैंगलोर की टीम लखनऊ के साथ भिड़ेगी।

हरप्रीत की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने शानदार गेंदबाजी की। हरप्रीत ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पहली विकेट के रुप में राहुल त्रिपाठी को आउट किया, उसके बाद पूरी तरह सेट हो चुके अभिषेक शर्मा को 43 रन परआउट किया। तीसरी विकेट हरप्रीत ने एडेन मार्करम को आउट कर के हैदराबाद के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद- राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, निकोलस पूरन,वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम,फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, रोमारियो शेफर्ड, जे सुचित।

पंजाब- मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, प्रेरक मांकड़, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस।

यह भी पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार