Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • जडेजा ने लिया बड़ा फैसला, वापस धोनी को सौंपी CSK की कप्तानी

जडेजा ने लिया बड़ा फैसला, वापस धोनी को सौंपी CSK की कप्तानी

नई दिल्ली, रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है और उन्होंने फिर से एमएस धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी सौंप दी है. इसलिए जडेजा ने छोड़ी कप्तानी बता दें जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ते हुए धोनी से फिर से कप्तानी पद पर आने […]

Ravindra Jadeja to handover csk captaincy
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2022 19:41:57 IST

नई दिल्ली, रवींद्र जडेजा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है और उन्होंने फिर से एमएस धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी सौंप दी है.

इसलिए जडेजा ने छोड़ी कप्तानी

बता दें जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ते हुए धोनी से फिर से कप्तानी पद पर आने की अपील की थी, जिसके बाद माही ने जडेजा की इस अपील को मानते हुए कप्तानी पद फिर से स्वीकार कर लिया है. यानि एक बार फिर से एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि आईपीएल के आगाज से पहले ही धोनी ने खुद से ही रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी सौंपी थी. लेकिन इस सीजन में सीएसके की खराब परफॉर्मेंस रही, जिससे फैंस का दिल टूट गया था. यही नहीं आईपीएल के इस सीजन में जडेजा की बल्लेबाजी भी काफी प्रभावित हुई. इसलिए अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए जडेजा ने यह फैसला किया है.

अब धोनी ने जडेजा की बात को मानते हुए और टीम के हित में फिर से सीएसके की कप्तानी करने का फैसला किया है. गौरतलब है, रविंद्र जडेजा को 24 मार्च 2022 को चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपी गई थी, लेकिन 40 दिनों के भीतर ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंप दी है. 

रवींद्र जडेजा ने मौजूदा सीजन में कुल आठ मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की, इसमें टीम को छह मुकाबलों में हार और सिर्फ दो में जीत मिली है. चेन्नई को ये दो जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी, इस सीजन से पहले जडेजा ने आईपीएल में कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की थी.
आईपीएल के इस सीज़न में चेन्नई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फिलहाल आईपीएल 2022 की अंकतालिका में 4 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है. 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स