Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: मार्क वुड के रिप्लेसमेंट में लखनऊ ने इस खिलाड़ी को दी जगह, 11वें सीजन में मिली थी पर्पल कैप

IPL 2022: मार्क वुड के रिप्लेसमेंट में लखनऊ ने इस खिलाड़ी को दी जगह, 11वें सीजन में मिली थी पर्पल कैप

IPL 2022: नई दिल्ली, आइपीएल (IPL 2022) की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स को चोटिल मार्क वुड का रिप्लेसमेंट मिला गया है. फ्रैंचाइजी ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को वुड के स्थान पर टीम में शामिल किया है. इससे पहले मार्क वुड को लखनऊ ने आइपीएल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा का […]

IPL 2022: मार्क वुड के रिप्लेसमेंट में लखनऊ ने इस खिलाड़ी को दी जगह, 11वें सीजन में मिली थी पर्पल कैप
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2022 14:18:02 IST

IPL 2022:

नई दिल्ली, आइपीएल (IPL 2022) की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स को चोटिल मार्क वुड का रिप्लेसमेंट मिला गया है. फ्रैंचाइजी ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को वुड के स्थान पर टीम में शामिल किया है. इससे पहले मार्क वुड को लखनऊ ने आइपीएल मेगा ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा का बनाया था, लेकिन इंग्लैड और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. इसके बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि वो आइपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

कई दिनों से बना हुआ था सस्पेंस

मार्क वुड के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट को लेकर पिछले कई दिनों से सस्पेंस बना हुआ था. लखनऊ टीम का मैनेजमेंट वुड के स्थान पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टीम में शामिल करना चाहता था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ट ने तस्कीन को मंजूरी नहीं दी. जिसके बाद मीडिया में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी का भी नाम आया लेकिन ये सिर्फ अनुमान ही साबित हुआ।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आइपीएल शुरूआत के आखिरी में एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया है. टाय को लखनऊ फ्रैंचाइजी ने 1 करोड़ के बेस प्राइस पर टीम के साथ जोड़ा है. बता दे कि टाय इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके है, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में निजी वजहों से बीच सत्र में राजस्थान का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हे 15वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया था।

पर्पल कैप होल्डर भी है

लखनऊ की टीम के लिए टाय को वुड का सबसे उपयुक्त विकल्प माना जा रहा है. टाय के टीम में शामिल होने के बाद लखनऊ का पेस अटैक और मजूबत हो जाएगा. टाय डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में माहिर है. इसके साथ ही वो आइपीएल के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. टाय ने अभी तक आइपीएल में 27 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 40 विकेट हासिल किया है।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया