Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: नहीं रहे एक भी इंटरनेशनल मैच का हिस्सा, फिर भी ये 5 खिलाड़ी छाए IPL में

IPL 2023: नहीं रहे एक भी इंटरनेशनल मैच का हिस्सा, फिर भी ये 5 खिलाड़ी छाए IPL में

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोरते रहे हैं और कई बार अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से ऐसे खिलाडी टीम इंडिया में जगह बना लेते हैं. वहीं इस IPL सीजन में रिंकू सिंह समेत ऐसे कई अनकैप्ड ख‍िलाड़ी हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2023 23:24:49 IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोरते रहे हैं और कई बार अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से ऐसे खिलाडी टीम इंडिया में जगह बना लेते हैं. वहीं इस IPL सीजन में रिंकू सिंह समेत ऐसे कई अनकैप्ड ख‍िलाड़ी हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय रहे हैं. जिन्होंने चयनकर्ताओं का हौसला बढ़ा दिया है.अनकैप्ड प्लेयर्स यानी ऐसे खिलाड़ी जो अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच न खेले हो और जिन्होंने चयनकर्ताओं का हौसला बढ़ा दिया है.

ये 5 अनकैप्ड प्लेयर्स रहे सुर्ख़ियों में

इस आईपीएल सीजन की बात करें तो रिंकू सिंह एक बेस्ट फिनिशर के रूप में उभरे हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेट फैंस का दिल अपनी ओर खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. वहीं दिल्ली कैप‍िटल्स (DC) के लिए खेल रहे मुकेश कुमार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में स्टैंडबाय ख‍िलाड़‍ी के तौर पर शामिल किए गए हैं. साथ ही तुषार देशपांडे, तिलक वर्मा, सुयश शर्मा और जितेश शर्मा भी ऐसे अनकैप्ड प्लेयर हैं जिन्होंने ने इस IPL सीजन में अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया, साथ ही सोशल मीडिया और लोगों के बीच सुर्ख़ियों में रहे.

 

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार