Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: 6 पारियों में सिंगल डिजिट पर हुए आउट, रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी

IPL 2023: 6 पारियों में सिंगल डिजिट पर हुए आउट, रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन यानी IPL 2023 में अब तक कुल 12 मैच खेल चुकी है. बहरहाल मौजूदा सीजन में अब तक टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा है. वहीं बात अगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा की करें तो मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2023 19:31:18 IST

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन यानी IPL 2023 में अब तक कुल 12 मैच खेल चुकी है. बहरहाल मौजूदा सीजन में अब तक टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा है. वहीं बात अगर टीम के कप्तान रोहित शर्मा की करें तो मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. रोहित शर्मा ने 12 मैचों में सिर्फ सिंगल डिजिट के स्कोर पर 6 बार यानी आधी परियों में अपना विकेट गंवाया है. इस सीजन के पुरे टूर्नामेंट में अब तक केवल 1 ही अर्धशतक लगाए हैं.

कितने बार और कितने रनों पर गंवाया विकेट?

(मुंबई इंडियंस) के कप्तान रोहित शर्मा आधी पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, वहीं 6 बार सिर्फ सिंगल डिजिट यानी 0 से 9 रनों के बीच ही विकेट गंवाया है. वहीं 4 बार सिर्फ 20 से 29 रनों के बीच रन स्कोर कर के आउट हो गए हैं. मतलब कुल 10 पारियों में रोहित 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे. 10 पारियों में तो 29 रन से भी कम स्कोर किया है. बचे हुए बाकी 2 और पारियों में मुंबई कप्तान ने 30 से 49 रन बना कर अपना विकेट गंवाया है. अब तक की पूरी पारी में महज एक बार ही उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं.

महज 18 की औसत रहा रन रेट

बता दें कि MI के कप्तान रोहित शर्मा का इस आईपीएल सीजन करीब 18 की औसत से रन रेट रहा है. वहीं 12 पारियों में उनके बल्ले से 18.33 की औसत और 128.65 के स्ट्राइक रेट से 220 रन निकले हैं. वहीं सीजन की पूरी पारी में उनके बल्ले ने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है. वहीं इस सीज़न रोहित ने कुल 12 छक्के और 24 चौके लगाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा का ये ख़राब फॉर्म लगातार जारी है जो की उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.

 

यह भी पढ़ें:

Parineeti Raghav Engagement: परिणीति-राघव ने कपूरथला हाउस में की सगाई, अभिनेत्री ने शेयर कीं तस्वीरें