Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL का 17वां सीजन, 26 मई को फाइनल

IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL का 17वां सीजन, 26 मई को फाइनल

IPL 2024: IPL का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले महिला प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. वहीं 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे. इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार […]

IPL 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2024 14:27:55 IST

IPL 2024: IPL का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले महिला प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. वहीं 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे. इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने IPL 2024 के लिए तारीखें फाइनल कर ली हैं. इसके तहत ओपनिंग मैच 22 मार्च को खेला जाना है और फाइनल मुकाबला 26 मई को आयोजित किया जाना है. हालांकि अंतिम मुहर इस पर लगना अभी बाकी है. यह शेड्यूल ही अगर अंतिम होता है तो इस हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप के पांच दिन पहले ही यह टूर्नामेंट खत्म होगा. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और यूएस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से होनी है. हालांकि टीम इंडिया को अपना पहला मैच पांच जून को खेलना है।

आम चुनाव का रहेगा असर

इस साल होने वाले आम चुनाव से IPL का यह शेड्यूल प्रभावित हो सकता है. दरअसल जिस समय आईपीएल खेला जाना है उस समय भारत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. अलग-अलग चरणों में होने वाले यह चुनाव मार्च से मई तक चलने वाले हैं. ऐसे में संभव है कि बीसीसीआई अपने इस आईपीएल शेड्यूल को लेकर पहले सरकार से भी चर्चा कर सकती है।

लोकसभा चुनाव के बावजूद IPL इस साल भारत में ही आयोजित होने की उम्मीद है. दरअसल भारत में 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल आयोजित नहीं हुआ था. हालांकि 2019 के समय ऐसा करने की नौबत नहीं आई थी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन