Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: क्या आईपीएल से कमाई के चक्कर में भविष्य को दांव पर लगा रहे इंडियन प्लेयर्स, जाने कारण?

IPL 2024: क्या आईपीएल से कमाई के चक्कर में भविष्य को दांव पर लगा रहे इंडियन प्लेयर्स, जाने कारण?

नई दिल्ली: आईपीएल रातों-रात किसी प्लेयर को स्टार बना सकता है, ज्यादा पैसा दिला सकता है. इसी वजह से कई युवा खिलाड़ी अधिक पैसें कमाने के चक्कर में अपने भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग्स में से एक है. […]

(Indian Premier League)
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2024 18:43:58 IST

नई दिल्ली: आईपीएल रातों-रात किसी प्लेयर को स्टार बना सकता है, ज्यादा पैसा दिला सकता है. इसी वजह से कई युवा खिलाड़ी अधिक पैसें कमाने के चक्कर में अपने भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग्स में से एक है. पर दुर्भाग्यवश एक मुसीबत इसके साथ आने लगी है और वो है इसके चलते प्लेयर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में डोमेस्टिक क्रिकेट से किनारा कर रहे हैं.

BCCI ने किया आग्रह

बीसीसीआई ने हाल ही में इंडियन प्लेयरों से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आग्रह किया था. इस दौरान एक उदाहरण सेट करने के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने से मना कर दिया था. अब पता चला है कि आईपीएल 2024 में आने वाले 165 इंडियन प्लेयरो में से 56 प्लेयर्स ने हाल में हुए रणजी ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला और 25 प्लेयर्स तो ऐसे रहे जिन्होंने केवल एक मैच खेला है.

जिन्होंने नहीं खेला डोमेस्टिक टूर्नामेंट

हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या इन दोनों ऑल-राउंडर प्लेयर्स ने काफी समय से अपनी होम टीम बड़ौदा के लिए क्रिकेट नहीं खेला है. हार्दिक ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट साल 2018 में खेला था. जम्मू और कश्मीर के रसिख सलाम डार और युद्धवीर सिंह चरक, दोनों ही तेज गेंदबाजी करते हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी में इस बार उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है. तो वहीं जितेश शर्मा रणजी सीजन में विदर्भ की तरफ से केवल एक मैच खेले है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले राजवर्धन हंगरगेकर और मुकेश चौधरी ने चोट का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया था, मगर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उनकी फिटनेस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: धोनी-पंत और हार्दिक पांड्या सहित आईपीएल के कप्तानों पर करोड़ों खर्च, जानें कौन है सबसे महंगा कप्तान?