Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए कमर कस चुके हैं धोनी, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए कमर कस चुके हैं धोनी, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में कुछ ही महीनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी टीमें तैयारी करने में जुट गई है। कुछ दिन पहले ही ट्रेंडिग विंडो ओपन किया था। जिसके तहत एक टीम के खिलाड़ी को दूसरे टीम से अदला – बदली की जा चुकी है। अब ऑक्शन की […]

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए कमर कस चुके हैं धोनी, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2023 17:03:14 IST

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 की शुरुआत होने में कुछ ही महीनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी टीमें तैयारी करने में जुट गई है। कुछ दिन पहले ही ट्रेंडिग विंडो ओपन किया था। जिसके तहत एक टीम के खिलाड़ी को दूसरे टीम से अदला – बदली की जा चुकी है। अब ऑक्शन की बारी है। जिसका आयोजन विदेश में किया जाएगा। वहीं अगर ट्रेडिंग की बात करे तो इस सीजन की सबसे बड़ी ट्रेडिंग मुंबई इंडियंस ने की है। टीम ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को फिर से अपने टीम में शामिल कर लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की तस्वीरे वायरल हो रही है।

धोनी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल

आईपीएल 2024 से पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह आगमी आईपीएल सीजन के लिए तैयारी करते हुए दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वह ब्लैक टीशर्ट में दिख रहे है और जिम में पसीना बहा रहे हैं। इससे पहले भी धोनी की तस्वीर खूब वायरल हुई है। जिसमें वो कभी फैस के साथ दिख जाते है, तो कभी फैंस के बाइक पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आते है। इससे पहले वह अपने पैतृक आवास उत्तराखंड गए थे जहां पर वह गांववालों से मिलते और पूजा अर्चना करते हुए दिखे थे।

पांच बार चैपिंयन बना चुके हैं सीएसके को

एमएस धोनी भारत को विश्व कप, टी20 विशव कप और चैंपियन ट्रॉफी जीता चुके है। वहीं धोनी अपने आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बना चुके है। धोनी ने सीएसके को 2008,2010,2011,2018 और 2023 में चैंपियन बना चुके है। इस फिर से चेन्नई की कमान धोनी के हाथ में है। इससे पहले दिग्गज बल्लेबाद एबी डिविलियर्स ने धोनी के आईपीएल करियर के बारे में बात करते हुए कहा था की वो अभी और मुकाबले खेल सकते है।