Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: आईपीएल में आज विराट के सामने होंगे धोनी, चेन्नई या बेंगलुरू मारेगी बाजी ?

IPL 2024: आईपीएल में आज विराट के सामने होंगे धोनी, चेन्नई या बेंगलुरू मारेगी बाजी ?

नई दिल्लीः आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार यानी 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। हालांकि हर की परंपरा रही है की पहला मैच पिछले वर्ष की विजेता और उप-विजेता टीम के बीच खेला जाती है लेकिन इस बार इस बार ऐसा […]

IPL 2024: आईपीएल में आज विराट के सामने होंगे धोनी, चेन्नई या बेंगलुरू मारेगी बाजी ?
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2024 16:42:04 IST

नई दिल्लीः आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार यानी 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। हालांकि हर की परंपरा रही है की पहला मैच पिछले वर्ष की विजेता और उप-विजेता टीम के बीच खेला जाती है लेकिन इस बार इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं मैच शुरु होने से पहले शाम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

धोनी ने छोड़ी कप्तानी

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना आज रॉयल चैंलेजर बेंगलुरू से होगा। हालांकि धोनी इस बार पीली जर्सी में जरुर दिखेंगे लेकिन टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें कि टूर्नामेंट शुरु होने से एक दिन पहले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए टीम की बागडोर युवा बल्लेबाज ऋतृराज गायकवाड़ को सौप दी है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई पांच बार चैंपियन बन चुकी है। साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई विजेता टीम का तमगा हासिल कर चुकी है।

पलड़ा चेन्नई या बेगलुरु का भारी

बता दें कि चेन्नई और बेगलुरू आईपीएल में तीस बार आमने-सामने हो चुकी है। जहां पर 10 बार बाजी आरसीबी और 20 बार बाजी चेन्नई ने मारी है। वहीं बेंगलुरू एक बार भी चैंपियन बनने में कामयाब नहीं रही है। हालांकि टीम की कप्तानी इस बार भी दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसिस ही करेंगे। पिछले बार भी टीम की कप्तानी इन्होंने की थी लेकिन प्रदर्शन पर कोई खासा असर नहीं पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बेंगलुरू
इस बार फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं और दूसरी तरफ ऋतृराज पर भी पहली बार कप्तानी करने का प्रेशर रहेगा।