Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: आज भिडेंगे कोलकाता के राईडर्स और बेंगलुरु के चैलेंजर्स, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: आज भिडेंगे कोलकाता के राईडर्स और बेंगलुरु के चैलेंजर्स, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली: आज इस सीजन के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। बेंगलुरु की टीम तीसरी बार अपने घर पर खेलने के लिए उतरेगी। अब तक बेंगलुरु ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें से बेंगलुरु को एक में जीत और दूसरी में हार का सामना करना पड़ा है। […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2024 09:27:53 IST

नई दिल्ली: आज इस सीजन के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। बेंगलुरु की टीम तीसरी बार अपने घर पर खेलने के लिए उतरेगी। अब तक बेंगलुरु ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें से बेंगलुरु को एक में जीत और दूसरी में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता ने अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसने हैदराबाद को शिकस्त दी थी। आज यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

हेड टू हेड आंकड़े

केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें बेंगलुरु ने 14 मैच और कोलकाता ने 18 मैच अपने नाम किए हैं। अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पर अब तक कुल दोनों टीम के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 7 मैच कोलकाता ने और 4 मैच बेंगलुरु ने अपने नाम किए हैं। तो दोनों लिहाज से कोलकाता का पलड़ा भारी है।

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी काफी छोटा मैदान है। इसलिए गेंदबाजो को यहां काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। तो वहीं बल्लेबाजों को यह मैदान काफी पसंद आता है। अगर यहां की पिच की बात करें तो ये आमतौर पर काफी सपाट रहती है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि शुरूआत में तेज गेंदबाजों को पिच पर हल्का सा सीम ​मूवमेंट मिलता है। लेकिन पावरप्ले बीत जाने के बाद बल्लेबाज हावी हो जाते हैं। बीच के ओवर्स में अगर स्पिनर्स कुछ दबाव बना सकें तो अच्छा है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो बल्लेबाज यहां पर बड़े बड़े शॉट खेलने के लिए तैयार रहते हैं।

यह भी पढ़े-

SRH Vs MI: मुंबई की हार के बाद रोहित ने लगाई हार्दिक की क्लास, वीडियो हुआ वायरल