Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2025: मेगा ऑक्शन की की आ गई है तारीख, जाने जगह और वेन्यू

IPL 2025: मेगा ऑक्शन की की आ गई है तारीख, जाने जगह और वेन्यू

नई दिल्ली: सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कहा होगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने अभी तक 2 शहरों का नाम सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा कि इन शहरों में ऑक्शन हो सकता है. बता दें ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना, लंडन, दुबई और सिंगापुर का नाम […]

IPL 2025
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2024 09:45:17 IST

नई दिल्ली: सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कहा होगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने अभी तक 2 शहरों का नाम सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा कि इन शहरों में ऑक्शन हो सकता है. बता दें ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना, लंडन, दुबई और सिंगापुर का नाम सामने आया है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BCCI ने सउदी अरब में मेगा ऑक्शन को करवाने का फैसला लिया है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि बीसीसीआई को जेद्दा और रियाद में से किसी एक को चुन्ना होगा.

BCCI के अधिकारी सऊदी रवाना

मीडिया के रिपोर्ट्स की अनुसार BCCI के कुछ अधिकारी सऊदी के लिए आज रवाना हुए हैं. आईपीएल की टीमें चाहती हैं की ऑक्शन भारत में हो. लेकिन ऐसा कहा जा रहा कि भारत में ऑक्शन कराने का विकल्प नहीं था. टीमों के मालिकों को ऑक्शन के तारीख का इंतजार हैं. जिससे वे सफर की तैयारी आसानी से कर पाए.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन

 

ऐसा कहा जा रहा है कि मेगा ऑक्शन नवंबर महीने में हो सकता है. नए अपडेट से कुछ ऐसा दावा सामने आया है कि 25-26 नवंबर को मेगा ऑक्शन हो सकता है. हालांकि बीसीसीआई इन तारीखों के लेकर संकोच भी कर सकती है, क्योंकि 22- 26 नवंबर के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पर्थ से आगाज होगा.

ये भी पढ़े:SA-W vs NZ-W: न्यूजीलैंड ने दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 2024 में दूसरी बार हारे टी-20 वर्ल्ड कप