नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की गतिविधियों को नियंत्रित करना और मैच संचालन को सुचारु बनाना है।
1. खिलाड़ियों और स्टाफ की एक्सेस
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्यों को मैच से पहले और दौरान प्लेयर और मैच ऑफिशियल एरिया (PMOA) में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यास सत्रों के दौरान भी ड्रेसिंग रूम में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
2. यात्रा और परिवहन
खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए टीम बस का ही उपयोग करना होगा। टीमों को दो ग्रुप में यात्रा करने की अनुमति होगी। खिलाड़ियों के परिवार और मित्रों को अलग वाहन से यात्रा करनी होगी और वे हॉस्पिटैलिटी एरिया से अभ्यास देख सकते हैं।
3. प्रैक्टिस और फिटनेस टेस्ट
मुख्य पिच पर फिटनेस टेस्ट करने पर रोक होगी। अभ्यास के दौरान ओपन नेट की अनुमति नहीं दी जाएगी। टीमों को अभ्यास के लिए दो नेट और रेंज हिटिंग के लिए एक साइड विकेट मिलेगा। मैच के दिन किसी भी प्रकार की प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होगी।
4. मैच के दौरान नियम
मान्यता प्राप्त स्टाफ को मैच के दिन अपनी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। LED बोर्ड पर शॉट मारने से बचने के निर्देश दिए गए हैं। खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ LED बोर्ड के सामने बैठ नहीं सकते। ऑरेंज और पर्पल कैप पहनने वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो ओवर तक यह कैप पहननी होगी। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में फ्लॉपी और स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं होगी। IPL 2024 की तरह ही सिर्फ 12 मान्यता प्राप्त सहयोगी स्टाफ को मैच के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति होगी। जर्सी नंबर बदलने के लिए 24 घंटे पहले सूचना देनी होगी।
BCCI ने इन नियमों को लागू करने के लिए 20 मार्च को मुंबई में सभी टीमों के कप्तानों के साथ एक बैठक निर्धारित की है। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
Read Also: ICC टूर्नामेंट में रन चेज़ का डरावना सच! क्या भारत तोड़ पाएगा ये खराब रिकॉर्ड?