नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। पिछली बार KKR ने खिताब जीता था, जबकि बेंगलुरु ने जोरदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी।
अगर हम आंकड़ों की बात करें तो कोलकाता और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 20 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है, जबकि 14 मैच बेंगलुरु ने अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि पिछले सीजन में दोनों बार जब ये टीमें आमने-सामने आई थीं, तब दोनों मैच कोलकाता ने जीते थे।
आंकड़ों के मुताबिक, कोलकाता का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। पिछले 7 मुकाबलों में बेंगलुरु सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर सकी है, जबकि कोलकाता ने 4 लगातार मैचों में उसे हराया है। हालांकि, हर सीजन नई रणनीतियों और बदलावों के साथ आता है, इसलिए पुराने रिकॉर्ड ही सब कुछ तय नहीं कर सकते।
इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे। उनके साथ टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं।
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा।
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमनुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन। दोनों टीमों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन कौन सी टीम पहला मैच जीतेगी, यह मैदान में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
Read Also: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, रोहित शर्मा को बड़ा फायदा, विराट कोहली को नुकसान