Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल में सब कुछ है फिक्स ? LSG के मालिक ने किया खुलासा, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

आईपीएल में सब कुछ है फिक्स ? LSG के मालिक ने किया खुलासा, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

भारत के हर कोने में यह बहस आम है कि कुछ लोग आईपीएल के मैच फिक्स होने का दावा करते हैं। लेकिन हकीकत क्या है? इस मुद्दे पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा बयान दिया है।

Lucknow Super Giants
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2024 20:05:09 IST

नई दिल्ली : आईपीएल, दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर खेल लीगों में से एक बन चुकी है, जिसकी कुल संपत्ति अरबों रुपये में है। हर साल लाखों-करोड़ों लोग इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों का आनंद लेते हैं, लेकिन एक सवाल जो हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहता है, वह है, क्या आईपीएल फिक्स होता है? भारत के हर कोने में यह बहस आम है कि कुछ लोग आईपीएल के मैच फिक्स होने का दावा करते हैं। लेकिन हकीकत क्या है? इस मुद्दे पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ा बयान दिया है।

 

आईपीएल में फिक्सिंग पर क्या बोले संजीव गोयनका?

 

LSG फ्रैंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने मैच फिक्सिंग की सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में फिक्सिंग की कोई गुंजाइश नहीं है। इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने जय शाह और BCCI को फिक्सिंग जैसी समस्याओं को रोकने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “फिक्सिंग का सवाल ही नहीं उठता। इसके बारे में सोचना भी बेमानी है। कम से कम आईपीएल में तो यह संभव ही नहीं है और अगर यहां नहीं हो रही, तो शायद कहीं भी नहीं हो रही। मैं जय शाह और BCCI को इस चुनौती से निपटने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

 

चेन्नई और राजस्थान का विवाद

 

यह याद रखना जरूरी है कि आईपीएल में पहले भी मैच फिक्सिंग के मामले सामने आ चुके हैं। यही वजह थी कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को कुछ समय के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब इस समस्या पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स का 2025 का स्क्वाड

 

आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम को और मजबूत किया है। इस बार ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया गया है। इसके अलावा टीम में निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मयंक यादव और मोहसिन खान जैसे युवा सितारे भी शामिल हैं। संजीव गोयनका का मानना है कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे पास इतना टैलेंट है कि यदि एक साथ तीन टूर्नामेंट भी चल रहे हों, तो भारत तीन अलग-अलग टीमें उतार सकता है।”

 

Read Also : जय शाह ने ICC चेयरमैन बनते ही शुरू किया क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का काम

Tags