Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SRI: दूसरे टी20 में चोटिल हुए ईशान किशन को अस्पताल से मिली छुट्टी, सिर पर लगी थी लाहिरू कुमार की तेज बाउंसर

IND vs SRI: दूसरे टी20 में चोटिल हुए ईशान किशन को अस्पताल से मिली छुट्टी, सिर पर लगी थी लाहिरू कुमार की तेज बाउंसर

IND vs SRI: नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन अपने बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उनके साथ एक अनहोनी घटना जरूर घटित हो गई. दरअसल भारतीय पारी के दौरान तीसरे ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू […]

IND vs SRI
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2022 17:31:47 IST

IND vs SRI:

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन अपने बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उनके साथ एक अनहोनी घटना जरूर घटित हो गई. दरअसल भारतीय पारी के दौरान तीसरे ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमार के सामने इशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी बीच लाहिरू की एक तेज बाउंसर ईशान के सिर पर लग गई जिसके बाद वो हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए. बाद में ईशान को कांगड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले उन्हे ICU में रखा था. लेकिन बाद में स्कैन के बाद उन्हे नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि अब किशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. लेकिन उनके तीसरे टी20 मैच में खेलने पर सस्पेंस है।

चोट के बाद भी करते रहे बल्लेबाजी

ईशाल किशन को जब चोट लगी तो तुरंत भारतीय टीम के फिजियो दौड़कर मैदान पर आ गए. जांच करने के बाद लग रहा था कि ईशान अब बल्लेबाजी नहीं करेंगे. लेकिन वो मैदना पर डटे रहे और बल्लेबाजी करना शुरू कर दिए. हालांकि ईशान ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके और मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए।

टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 184 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की धमाकेदार पारी की बदौलत आसान जीत हासिल कर 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी