Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • पीएम मोदी जी से मुलाकात बड़े सम्मान की बात…विराट कोहली ने शेयर की प्रधानमंत्री के साथ की तस्वीर

पीएम मोदी जी से मुलाकात बड़े सम्मान की बात…विराट कोहली ने शेयर की प्रधानमंत्री के साथ की तस्वीर

T20 World Cup Winning Team: टी-20 चैंपियन टीम इंडिया ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने […]

विराट कोहली
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2024 15:18:51 IST

T20 World Cup Winning Team: टी-20 चैंपियन टीम इंडिया ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी प्रधानमंत्री के साथ की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।

हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर

विराट कोहली ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बड़े सम्मान की बात रही। हमें प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर। वहीं पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक! आज विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अफ्रीका को हराकर जीता था फाइनल

बता दें कि भारत के दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 2007 का वर्ल्ड कप जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज की है। 29 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया था।