Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • भारतीय मूल के जेसन सांघा करेंगे अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई

भारतीय मूल के जेसन सांघा करेंगे अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई

भारतीय मूल के जेसन सांघा को अगले महीने न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे. जबकि पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन को भी टीम में जगह मिली है.

जेसन सांघा बने अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2017 11:32:52 IST

सिडनी: भारतीय मूल के जेसन सांघा अगले महीने न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे. जबकि पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन को भी टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करने वाले 18 साल के जेसन सांघा भारतीय मूल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. सांघा ने कहा कि टीम की अगुआई करना मेरे लिए गर्व की बात है. हर क्रिकेट खिलाड़ी का यह सपना होता है. मैं पिछले वर्ष विश्व कप में अंडर-19 ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल था. बता दें कि जेसन सांघा ने एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले खेले गए अभ्यास मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा  था.

जेसन सांघा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और खिताब जीतकर आएंगे. बता दें कि जेसन सांघा के पिता पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं और वह राज्य के एथलीट रह चुके हैं. जेसन सांघा के अलावा भारतीय मूल के परम उप्पल को भी टीम में जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकरी अधिकारी जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड को उपकप्तान बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स सहायक कोच होंगे. अंडर-19 वर्ल्ड कप 13 जनवरी से तीन फरवरी के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाएगा.

टीम : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड (उपकप्तान), जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवर्डस, जात इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बाक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वानी, जोनथान मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल ,ऑस्टिन वॉ.

Ind Vs SL: T20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, लसिथ मलिंगा को नहीं मिली जगह

श्रीलंकाई खिलाड़ी नवेंदु पहसारा ने एक ओवर में लगाए 7 छक्के, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

https://youtu.be/BYylrFQjTaY

https://youtu.be/bm_T5Tlbpec

 

Tags