Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Joe Root Double Centaury: जो रूट ने जड़ दिया दोहरा शतक पाकिस्तान ने टेके घुटने, तोड़ सकते हैं कोहली का रिकार्ड

Joe Root Double Centaury: जो रूट ने जड़ दिया दोहरा शतक पाकिस्तान ने टेके घुटने, तोड़ सकते हैं कोहली का रिकार्ड

नई दिल्ली: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच जो रूट ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शानदार डबल हंड्रेड जड़ दिया है. पाकिस्तान के गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी कर रहे थे मानो वे गली क्रिकेट खेल रहे हों. रूट के बैटिंग के सामने पाकिस्तान गेंदबाजी कि एक ना चली. रूट ने अपनी […]

Joe Root Double Hundred
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2024 13:13:01 IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच जो रूट ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शानदार डबल हंड्रेड जड़ दिया है. पाकिस्तान के गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी कर रहे थे मानो वे गली क्रिकेट खेल रहे हों. रूट के बैटिंग के सामने पाकिस्तान गेंदबाजी कि एक ना चली. रूट ने अपनी पारी के दौरान 305 गेंदों में 14 चौके 4 छक्के कि मदद से 200 रन जड़ दिए. रूट दोहरा शतक जड़ते ही कोहली के रिकॉर्ड के करीब आ गए.

बताते चले ये रूट का 6वां दोहरा शतक है. विराट कोहली कि बात करें तो उन्होंने अभी तक के टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक जड़े है. ऐसे में अब रूट को कोहली की बराबरी करने से महज एक शतक दूर है.

190 रन  के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पाकिस्तान के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने उनका कैच छोड़ दिया था. मिले जीवनदान के रूट ने पूरी तरह से फायदा उठाते हुए बेहतरीन दोहरा शतक जड़ दिया.

इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट 20000 रन जड़ने वाले पहले खिलाड़ी

बता दें कि जो रूट ने जिस पल दोहरा शतक जड़ा उस ही क्षण वे इंग्लैंड के लिए सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

इससे पहले इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड  एलिस्टर कुक के नाम था. ये रिकार्ड अब इनके नाम हो चुका है .इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक को पीछे कर दिया है.

अब तक कुछ ऐसा रहा है करियर

रूट ने अपने करियर 146 मैचों में (इंग्लैंड-पाकिस्तान मुल्तान टेस्ट हटाकर) खेले है. बात करें रूट के करियर कि तो उनके करियर कि शुरूआत  साल 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. रूट  ने अभी तक खेले गए 267 पारियों में 50.62 के औसत से 12402 रन बनाए लिए है. रूट ने अभी तक 34 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं.