Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Pakistan Team: वर्ल्ड कप के ठीक पहले आपस मे भिड़े दो पूर्व पाक क्रिकेटर, ये है बड़ी बात

Pakistan Team: वर्ल्ड कप के ठीक पहले आपस मे भिड़े दो पूर्व पाक क्रिकेटर, ये है बड़ी बात

नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान में दो पूर्व क्रिकेटर आपस में भिड़ते नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान एवं स्टार सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कप बड़ा आरोप लगाया है। जिसपर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज […]

pcb
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 15:07:03 IST

नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान में दो पूर्व क्रिकेटर आपस में भिड़ते नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान एवं स्टार सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कप बड़ा आरोप लगाया है। जिसपर पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने करारा जवाब दिया है।

पूर्व कप्तान पीसीबी पर लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंव खतरनाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि शाहीन शाह अफरीदी खुद के पैसे से अपना इलाज करा रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड उन पर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं लंदन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शाहीन के रहने की कोई व्यवस्था नहीं की है। शाहिद के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम जैसे दिग्गजों ने भी PCB को फटकार लगाई थी। बता दें कि चोटिल होने की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था। फिलहाल वो 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हैं।

पीसीबी अध्यक्ष ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने शाहिद अफरीदी के आरोप का का करारा जवाब दिया। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि ‘शाहिद ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को नजरअंदाज करेगा। अफरीदी का ये बयान मेरी समझ से परे है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विवाद है। बता दें कि जब हमारे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बीमार हुए थे, तो पीसीबी के कई डॉक्टरों की पैनल ने पूरी रात भर जागकर उन्हें ठीक किया था और फाइनल खेलने के लिए तैयार किया था।’

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर