Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कबड्डी का तूफान अब दुबई में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान

कबड्डी का तूफान अब दुबई में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान

कबड्डी का खेल, जिसकी जड़ें बेहद पुरानीऔर गहरी हैं, अब दुबई में भी अपनी पहचान बनाने जा रहा है।

Real Kabbadi League
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2024 15:54:32 IST

नई दिल्ली : कबड्डी का खेल, जिसकी जड़ें बेहद पुरानीऔर गहरी हैं, अब दुबई में भी अपनी पहचान बनाने जा रहा है। अल अली स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित एक एग्ज़ीबिशन मैच के साथ रियल कबड्डी लीग (RKL) दुबई में अपनी शुरुआत कर रही है। यह मैच रविवार शाम 6 बजे खेला जाएगा। इस आयोजन के लिए दो डमी टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें इंडियन वॉरियर्स और गल्फ ग्लैडिएटर्स नाम दिया गया है। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य कबड्डी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इस पहल को दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल का समर्थन प्राप्त है।

 

दुबई में कबड्डी का पहला कदम

 

कबड्डी, जो अब तक भारत समेत कुछ गिने-चुने देशों में ही लोकप्रिय रही है, अब पहली बार दुबई में खेला जाएगा। यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह खेल गल्फ देशों में अपनी जगह बनाने जा रहा है। इससे पहले, भारत ने रियल कबड्डी लीग के तीन सीजन की सफल मेजबानी की थी, लेकिन यह पहला मौका है जब यह लीग दुबई पहुंची है।

RKL के सह-संस्थापक का बयान

 

रियल कबड्डी लीग के सह-संस्थापक लविश चौधरी ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका देना रहा है। इस एग्ज़ीबिशन मैच के जरिए हम उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना चाहते हैं।” वहीं, RKL के संस्थापक शुभम चौधरी ने कहा कि यह मैच गल्फ देशों में कबड्डी की नींव रखने का काम करेगा। उनका मानना है कि अरब के दर्शक भी इस खेल को काफी पसंद करेंगे।

 

कबड्डी का इतिहास और विकास

 

कबड्डी का इतिहास भारत के तमिलनाडु में सदियों पहले खेले जाने वाले जलीकट्टू नामक खेल से जुड़ा है। ऐसा माना जाता है कि इस खेल की शुरुआत लगभग 4000 साल पहले हुई थी। इतिहासकारों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को इस खेल के गुर सिखाए थे। पारंपरिक तौर पर कबड्डी मिट्टी के मैदान पर खेली जाती थी, लेकिन आधुनिक समय में इसे मैट पर खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें होती हैं और प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ी शामिल होते हैं। एक खिलाड़ी का उद्देश्य विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को छूकर सफेद रेखा पार कर अपनी टीम के पाले में लौटना होता है।

 

Read Also  : Lanka T10 League: क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, फिक्सिंग के आरोप में टीम का मालिक गिरफ्तार