Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कपिल देव का चौंकाने वाला गुरुमंत्र! बताया कैसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी इंडिया ?

कपिल देव का चौंकाने वाला गुरुमंत्र! बताया कैसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी इंडिया ?

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने भारतीय टीम को गुरुमंत्र दिया है. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा.

Kapil dev
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2025 22:24:40 IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कपिल देव ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है। टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा, लेकिन हाइब्रिड मॉडल के चलते भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इस बीच, कपिल देव ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कुछ अहम बातें साझा की हैं।

हर एक खिलाड़ी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है

कपिल देव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हर एक खिलाड़ी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। यह पूरी टीम की मेहनत पर निर्भर करता है।”

जसप्रीत बुमराह लंबे समय से अहम गेंदबाज रहे हैं

भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह लंबे समय से अहम गेंदबाज रहे हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई। उनकी जगह अब हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा। लीग स्टेज में टीम इंडिया की आखिरी भिड़ंत 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगी।

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वाड

: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

Read Also: WPL 2025: पहले मैच में हुआ हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड टूटने का मंज़र, RCB के युवा खिलाड़ी ने किया शानदार कीर्तिमान कायम!

Read Also: भारत में चैंपियंस ट्रॉफी LIVE देखने के लिए Jiostar लेगा ये मोटी रकम! जानें सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान