Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • छक्कों की बारिश के बीच काव्या मारन की मुस्कान ने चुरा लिया शो, ईशान किशन के शतक पर खुशी से झूम उठीं!

छक्कों की बारिश के बीच काव्या मारन की मुस्कान ने चुरा लिया शो, ईशान किशन के शतक पर खुशी से झूम उठीं!

Kavya Maran: SRH ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था. इस मैच में SRH के बल्लेबाजों के दमदार शॉट्स से ज्यादा काव्या मारन की स्माइल ने महफिल लूटी.

SRH
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2025 23:15:22 IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी ताकत दिखाते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मैदान पर कदम रखते ही गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। ट्रेविस हेड ने सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने नाबाद 106 रन बनाकर SRH को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

काव्या मारन की खुशी का नहीं था ठिकाना

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने जब चौके-छक्कों की बारिश शुरू की, तो टीम की सीईओ काव्या मारन की खुशी देखते ही बन रही थी। स्टैंड्स में बैठी काव्या अपनी टीम के प्रदर्शन पर लगातार तालियां बजा रही थीं और उनकी मुस्कान यह साफ दिखा रही थी कि SRH के बल्लेबाजों ने उनका दिल जीत लिया है। खासकर जब टीम ने पावरप्ले में ही 94 रन जोड़ लिए, तो काव्या का जोश दोगुना हो गया।

पिछले सीजन में भी दिखा था काव्या का जोश

काव्या मारन हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आती हैं। जब SRH के बल्लेबाज ताबड़तोड़ शॉट लगाते हैं, तो उनकी खुशी देखने लायक होती है, वहीं जब कोई विकेट गिरता है, तो उनके चेहरे पर निराशा भी साफ देखी जा सकती है। नीलामी के दौरान भी काव्या का अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है, जहां वह रणनीतिक तरीके से खिलाड़ियों पर बोली लगाती हैं।

SRH ने राजस्थान को 44 रनों से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में कुल 286 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम के लिए ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन टीम 44 रनों से मुकाबला हार गई। SRH की इस धमाकेदार जीत के बाद काव्या मारन की खुशी देखने लायक थी।

Read Also: राजस्थान की नीली जर्सी देखते ही ट्रेविस हेड बन गए रनों के दानव, सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी!

Tags

IPL 2025