Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • KKR vs PBKS: आज कोलकाता और पंजाब के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

KKR vs PBKS: आज कोलकाता और पंजाब के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। आज इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें सीजन का 53वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेहद ज़रूरी है। जानिए पिच रिपोर्ट ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर […]

KKR vs PBKS: Today there will be a tough match between Kolkata and Punjab, know here the pitch report of the match
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 11:20:35 IST

नई दिल्ली। आज इंडियन प्रीमियर लीग के सोलहवें सीजन का 53वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के लिए ये मैच प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेहद ज़रूरी है।

जानिए पिच रिपोर्ट

ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर शाम 7.30 बजे से शुरू होगा । इस मैदान के पिच को लेकर बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा क्योंकि इस पिच पर गेंद स्पिन तो हो रही है लेकिन मैच पर उसका कोई खास असर नहीं हो रहा।

किसका पलड़ा भारी

मैच की बात करें तो दोनों टीमों ने अबतक 10-10 खेल लिए हैं। जिसमें कोलकाता 4 जीत और 6 हार के साथ पॉइंट टेबल पर 8वें पायदान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 5 जीत और 5 हार के साथ 7वें नंबर पर बने हुए हैं। दोनों टीमों में उतना फर्क तो नहीं है लेकिन फिर भी पंजाब का पलड़ा कोलकाता पर अभी थोड़ा भारी है।

KKR vs PBKS संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स : जेसन रॉय, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, राहुल चाहर,नाथन एलिस, शाहरुख खान, हरप्रीत बर्रार।