Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • KKR vs SRH: हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के आगे पानी मांग रहे कोलकाता के बल्लेबाज, जानें ताजा स्कोर

KKR vs SRH: हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के आगे पानी मांग रहे कोलकाता के बल्लेबाज, जानें ताजा स्कोर

बता दें कि हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे को जीशान अंसारी ने आउट किया। वहीं सुनील नरेन (7 रन) को मोहम्मद शमी और क्विंटन डी कॉक (एक रन) को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा है।

KKR vs SRH
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2025 20:37:24 IST

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 15वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

फिलहाल कोलकाता ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। केकेआर के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर इस वक्त क्रीज पर हैं।

बता दें कि हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता के बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे को जीशान अंसारी ने आउट किया। वहीं सुनील नरेन (7 रन) को मोहम्मद शमी और क्विंटन डी कॉक (एक रन) को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा है।

प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें-

जय शाह की वजह से IPL में नहीं बिके एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी?

Tags

IPL 2025