Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL : आईपीएल से बाहर हुए केएल राहुल और उनादकट

IPL : आईपीएल से बाहर हुए केएल राहुल और उनादकट

नई दिल्ली : इस समय आईपीएल अपने शवाब पर पहुंच चुका है. आईपीएल का एक हाफ समाप्त हो गया है. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट लगने की वजह से आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए है. तेज गेंदबाज जयदेव […]

चोट के चलते आईपीएल से हुए बाहर
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2023 17:32:12 IST

नई दिल्ली : इस समय आईपीएल अपने शवाब पर पहुंच चुका है. आईपीएल का एक हाफ समाप्त हो गया है. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट लगने की वजह से आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए है. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट नेट्स पर गेंदबाजी करते समय चोट लग गई थी जिसकी वजह से मौजूद सीजन से बाहर हो गए है. उनादकट को लखनऊ ने बेस प्राइज 50 लाख में खरीदा था.

दोनों खिलाड़ियों का फाइनल में खेलान मुश्किल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. बीसीआई ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि ये दोनों खिलाड़ी फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे की नहीं. इस आईपीएल में कई खिलाड़ी बाहर हो गए है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेले. वहीं केन विलियम्सन को कैच लेते समय चोट लग गई जिसते चलते बाहर हो गए.

उनादकट की चोट गंभीर

केएल राहुल के दाहिने पैर में चोट लगी है. बीसीसीआई ने बताया कि उनके दाहिने पैर में खिचांव के चलते वे टीम से बाहर हो गए है लेकिन वे अभी लखनऊ के टीम के साथ जुड़ रहेंगे. वहीं तेज गेंदबाज उनादकट की चोट गंभीर है. उनादकट नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे उसी समय उनको चोट लग गई. उनादकट के कंधे में चोट लगी है लेकिन अच्छी बात ये है कि उनका कंधा नहीं खिसका है.

अगर केएल राहुल की चोट गंभीर हुई तो वे फाइनल नहीं खेला पाएगा. अगर फाइनल में वे नहीं खेलते है तो भारत के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा. केएल राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते है. केएल राहुल की अनुपस्थिति में भारत को एक अतिरिक्त विकेटकीपर खिलाना पड़ेगा.