Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • KL Rahul Century: केएल राहुल के शतक जड़ने पर खुशी से पागल हुईं आथिया शेट्टी, ससुर ने भी बांधें तारीफों के पुल

KL Rahul Century: केएल राहुल के शतक जड़ने पर खुशी से पागल हुईं आथिया शेट्टी, ससुर ने भी बांधें तारीफों के पुल

नई दिल्ली: 26 दिसंबर से शुरू हुए इंडिया वर्सेज(KL Rahul Century) साउथ अफ्रीका मैच में स्टार बल्लेबाज रहे केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा है। जिसपर अब उनके ससुर और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर […]

KL Rahul Century
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2023 20:54:12 IST

नई दिल्ली: 26 दिसंबर से शुरू हुए इंडिया वर्सेज(KL Rahul Century) साउथ अफ्रीका मैच में स्टार बल्लेबाज रहे केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा है। जिसपर अब उनके ससुर और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल के लिए एक पोस्ट शेयर किया।

अथिया शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर लिखा…..

बता दें कि केएल राहुल के शतक(KL Rahul Century) पूरे होने के बाद अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें अथिया ने राहुल की स्टेडियम वाली फोटो शेयर कर लिखा…. स्ट्रेंथ से स्ट्रेंथ तक…..। अथिया की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सुनील शेट्टी ने भी की तारीफ

अथिया के साथ उनके पिता सुनील शेट्टी ने भी अपने दामाद राहुल के मैच का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया। बता दें कि इस वीडियो के साथ सुनील ने दिल वाली इमोजी(KL Rahul Century) के साथ कई सारी दिल छू लेने वाले इमोजी शेयर की है।

सुनील शेट्टी ने कही ये बात

बता दें कि सुनील शेट्टी पहले भी कई बार राहुल की तारीफ कर चुके हैं। जानकारी के मुताबीक एक बार सुनील शेट्टी ने कहा था कि जब मैंने राहुल को खेलते देखा हुं तो मुझे लगाता है कि ये बच्चा अच्छा है और फिर वो मेरे ही मैंगलोर से भी हैं। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे छोटे शहरों के बच्चों द्वारा हासिल की गई हर चीज पर बहुत गर्व है। जहां पहले मैं उसका फैन था और वहीं आज मैं उसका पिता भी हूं….. ।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Cars: मारुति सुज़की की ये दो पॉपुलर एसयूवी गुजरीं क्रैश टेस्ट से, जानें स्कोर का हाल