Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • ICC: जानिए कौन सी है टेस्ट, वनडे और टी20 के टॉप तीन टीमें

ICC: जानिए कौन सी है टेस्ट, वनडे और टी20 के टॉप तीन टीमें

नई दिल्ली। आईसीसी ने हाल ही में वर्ल्ड क्रिकेट की टीमों की रैंकिंग जारी किया है। इस रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने गलती से भारत को टेस्ट की नंबर-1 टीम करार दे दी थी। लेकिन बाद में वो अपनी सुधारते हुए इसमें बदलाव किया। आइए आपकों बताते हैं कि टी-20, वनडे और टेस्ट की […]

Team India
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2023 11:59:42 IST

नई दिल्ली। आईसीसी ने हाल ही में वर्ल्ड क्रिकेट की टीमों की रैंकिंग जारी किया है। इस रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने गलती से भारत को टेस्ट की नंबर-1 टीम करार दे दी थी। लेकिन बाद में वो अपनी सुधारते हुए इसमें बदलाव किया। आइए आपकों बताते हैं कि टी-20, वनडे और टेस्ट की वो कौन सी टीमें हैं, जो कि इस खास सूची में टॉप पर काबिज हैं।

आईसीसी ने की ऐसी गलती

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच आईसीसी ने क्रिकेट टीमों की टेस्ट रैंकिंग जारी की थी। इस रैंकिंग में गलती से भारत नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज हो गया था। लेकिन अब आईसीसी ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए इसमें बदलाव किया। इस समय टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया है और दूसरे नंबर पर भारत काबिज है।

टेस्ट में टॉप तीन टीम

भारत 115 रेटिंग अंको के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम के इस समय 3690 पॉइंट हैं। टेस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काबिज हैं, इसके 126 रेटिंग और 3668 अंक हैं। वहीं इस खास सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड हैं, इस टीम के 107 रेटिंग और 5017 पॉइंट हैं।

वनडे में टॉप तीन टीम

बता दें कि वनडे में भी भारतीय टीम नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज है। भारतीय टीम के इस समय 114 रेटिंग अंक और 5010 पॉइंट हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ही काबिज है, जिसके 112 रेटिंग और 3572 पॉइंट हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड काबिज हैं, इसके 111रेटिंग और 3229 पॉइंट हैं।

टी-20 में टॉप तीन टीम

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 में भी भारतीय टीम नंबर-1 की टीम बनी हुई है। टीम इंडिया के इस फॉर्मेट में 267 रेटिंग और 18445 पॉइंट हैं। दूसरे नंबर पर अंग्रेजी टीम है, जिसके 266 रेटिंग और 13029 पॉइंट हैं। वहीं इस खास सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम काबिज है, जिसके 258 रेटिंग और 14168 पॉइंट अंक है।