Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे कोहली, लंबी पारी खेलने की बताई रणनीति

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे कोहली, लंबी पारी खेलने की बताई रणनीति

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीत लिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दिए हैं, जो कि भारतीय […]

वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे कोहली, लंबी पारी खेलने की बताई रणनीति
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2023 08:58:04 IST

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीत लिया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दिए हैं, जो कि भारतीय टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। कोहली ने इस मैच में धैर्य पूर्वक 186 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारतीय टीम ये मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही। मैच के बाद कोहली ने बताया कि उन्होंने क्या रणनीति बनाई थी।

श्रेयस के कारण टीम में एक बल्लेबाज कम था

मैच के बाद कोहली ने बताया कि वह टेस्ट फॉर्मेट में खुद को दोहरा नहीं पा रहे थे, जिसके कारण उनको अधिक मेहनत करना पड़ा। विराट ने 186 रनों की पारी में 364 रनों का सामना किया। विराट ने कहा कि, ” हमने चोट के कारण श्रेयस को खो दिया था, जिसके कारण हमारे पास एक बल्लेबाज कम था। इसके कारण हमारी नजर लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर टिकी थी। मुझे कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि मै उस क्षमता के साथ नहीं खेल रहा था, जैसा की मैं अतीत में करता रहा हूं। इस नजरिये से मै निराश था, लेकिन मुझे विश्वास था कि मै अच्छा खेल रहा हूं। अगर मुझे अच्छा विकेट मिले तो मै एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता हूं। ”

सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ दिया है। वहीं ये इनका 75वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है। बता दें कि कोहली ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लिए हैं। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वां टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। गावस्कर भी इस टीम के खिलाफ 8 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं।

कोहली के फॉर्म से टीम इंडिया को फायदा

गौरतलब है कि विराट कोहली का ये टेस्ट शतक कुल तीन साल बाद आया है। इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश जड़ा था। बता दें कि ये इनके टेस्ट का 28वां और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कुल 75वां शतक जड़ा है। ऐसे में कोहली के अच्छे फॉर्म का फायदा भारत को वनडे वर्ल्ड कप में मिलेगा।