Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SRI: तीसरे वनडे में ये रिकॉर्ड बनाएंगे कोहली, इस दिग्गज को करेंगे पीछे

IND vs SRI: तीसरे वनडे में ये रिकॉर्ड बनाएंगे कोहली, इस दिग्गज को करेंगे पीछे

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत जाती है तो इस श्रृंखला को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। विराट को बनाना होगा मात्र 67 रन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट […]

Virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2023 10:43:00 IST

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत जाती है तो इस श्रृंखला को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी।

विराट को बनाना होगा मात्र 67 रन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक जमाया है। आखिरी वनडे में उनके पास एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वो आज के मैच में वो 67 रनों की पारी खेल लेते हैं, तो वो श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महिला जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे।

कोहली तोड़ेंगे जयवर्धने का ये रिकॉर्ड

दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 267 वनडे मैचों में कुल 12588 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 45 शतक लगाए हैं। इस तरह क्रिकेट के वनडे प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 6वें स्थान पर आते हैं। अगर वो आखिरी मुकाबले में 67 रन बना लेते हैं तो श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महिला जयवर्धने को पीछ छोड़ देंगे। बता दें कि इस श्रीलंकाई दिग्गज ने 448 मैचों में कुल 12650 रन बनाए हैं और इस खास सूची में अभी 5वें स्थान पर काबिज हैं।

तिरुवनंतपुरम में होगा आखिरी मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 15 जनवरी यानी आज केरला के तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे शुरु होगी वहीं टॉस के लिये सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। भारतीय टीम इस समय शुरुआती दो मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुआ है।