Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • कोहली के बल्ले से स्मिथ के छूटे पसीने, आफत भरा रहा ये दिन

कोहली के बल्ले से स्मिथ के छूटे पसीने, आफत भरा रहा ये दिन

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। यह टेस्ट सीरीज बहुत कम बल्लेबाजों के लिए अच्छी साबित हुई है। पहले तीन टेस्ट में संघर्ष करने वाले बल्लेबाजों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं, जो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। कोहली ने आखिरी टेस्ट में […]

कोहली के बल्ले से स्मिथ के छूटे पसीने, आफत भरा रहा ये दिन
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2023 19:56:22 IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। यह टेस्ट सीरीज बहुत कम बल्लेबाजों के लिए अच्छी साबित हुई है। पहले तीन टेस्ट में संघर्ष करने वाले बल्लेबाजों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं, जो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। कोहली ने आखिरी टेस्ट में इस सूखे को खत्म किया और तीसरे दिन शानदार अर्धशतक जमाया। आपको बता दें, इस पारी के दौरान कोहली इतने काबू में नजर आए कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बार अपना बल्ला चेक करना शुरू कर दिया, जबकि कोहली सब कुछ देखते रहे।

 

आफत से भरा रहा दिन

आपको बता दें, अहमदाबाद टेस्ट के पहले दो दिनों की तरह ही तीसरे दिन भी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। सभी बॉलर्स और फील्डरों के लिए यह दिन बेहद आफत से भरा रहा। बता दें, पहले दो दिन भारत के साथ जो हुआ, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को उस स्थिति से निपटना पड़ा। इन सबसे ऊपर, अहमदाबाद की गर्मी ने न केवल मैदानी टीम के लिए बल्कि बल्लेबाजों के लिए भी स्थिति को कठिन बना दिया। ऐसे में आलम ऐसा था कि एक्स्ट्रा ड्रिंक्स ब्रेक तक लेना पड़ा।

 

स्मिथ ने बल्ला उठाया, कोहली देखते रहे

तीसरे सेशन में इस बूजी ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई थोड़ा हैरान रह गया। इस समय पिच पर विराट कोहली और रवींद्र जडेजा मौजूद थे। हाफटाइम के दौरान कोहली घुटने के बल जमीन पर बैठे थे और तभी स्टीव स्मिथ उनसे बात करने लगे और उनका बल्ला पकड़ लिया।

 

कोहली ने अर्धशतक लगाया

आपको बता दें, कोहली इस समय 42 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले भी स्मिथ और कोहली बात करते नजर आए थे, जिसमें स्मिथ ने कोहली के बल्ले की तरफ इशारा करते हुए मानो पूछ रहे हो कि ऐसा क्या खास है। कोहली ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक पूरा कर टीम इंडिया की स्थिति मजबूत कर दी। तीसरे दिन मैच के अंत तक, कोहली 59 रन बनाकर नाबाद थे और चौथे दिन पारी की अगुवाई करेंगे।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक