Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: आज लखनऊ से भिड़ेगी कोलकाता, श्रेयस अय्यर के लिए करो या मरो का मुकबला

IPL 2022: आज लखनऊ से भिड़ेगी कोलकाता, श्रेयस अय्यर के लिए करो या मरो का मुकबला

मुंबई। आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा. मैच शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच में जहां एक ओर केएल राहुल को हाथ में लखनऊ की कमान होगी. वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर […]

IPL2022
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2022 13:25:26 IST

मुंबई। आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा. मैच शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा. इस मैच में जहां एक ओर केएल राहुल को हाथ में लखनऊ की कमान होगी. वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर कोलकाता की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

अब तक का सफर

लखनऊ की टीम ने इस सीजन में अभी तक 13 मैचों में आठ मैच जीतकर टॉप-4 में जगह बना चुकी है. लखनउ का नेट रन रेट +0.262 है. वहीं, कोलकाता की बात करें तो केकेआर ने 13 मैचों में 6 मैच दर्ज कर चुकी है. कोलकाता को प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. कोलकाता नेट रन रेट +0.160 है. इस मुकाबलें में तय होगा कि लखनऊ टॉप 2 टीमों में फिनिश करेगी या पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसक जाएगी।

आमने-सामने का रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों की महज एक ही मुकाबले में आमना-सामना हुआ हुए है. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की थी. बता दें कि मौजूदा सीजन में ही दोनों टीमें बीते सात मई को आमने-सामने हुई थीं. इस दौरान लखनऊ की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 14.3 ओवरों में महज 101 रन पर ही सीमट गई थी. इस तरह इस मैच में एलएसजी की टीम को 75 रनों से बड़ी जीत मिल थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाईट राइडर्स: अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), श्रेयस ,टिम साउथी, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, उमेश यादव.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा और आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल