Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: पहले वनडे में केएस भरत करेंगे डेब्यू! डरा हुआ है पूरा न्यूजीलैंड खेमा

IND vs NZ: पहले वनडे में केएस भरत करेंगे डेब्यू! डरा हुआ है पूरा न्यूजीलैंड खेमा

नई दिल्ली। भारतीय टीम को 18 जनवरी यानी आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेलना है। इस सीरीज में एक युवा बल्लेबाज डेब्यू मैच खेल सकता है। ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर है। वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा भारत भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों देशों के […]

Srikar Bharat
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2023 10:16:03 IST

नई दिल्ली। भारतीय टीम को 18 जनवरी यानी आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेलना है। इस सीरीज में एक युवा बल्लेबाज डेब्यू मैच खेल सकता है। ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर है।

वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृखंला खेली जाएगी, जिसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज होगी। वनडे श्रृखंला में एक युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है। जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे तो इनको टीम में जगह नहीं पाई थी। ऐसे में लग रहा है कि इस खिलाड़ी को रोहित की कप्तानी में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

केएस भरत कर सकते हैं वनडे डेब्यू

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का टीम इंडिया में डेब्यू करा सकते है। केएस भरत इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे है और ये किसी भी विरोधी टीम गेंदबाजी यूनिट की धज्जियां उड़ा सकते है। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में इनके बल्ले से खूब रनों की बरसात हुई है। बल्लेबाजी के साथ-साथ इनका विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल का है।

1.30 बजे शुरु होगा वनडे मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी यानी आज हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का नेतृत्व टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर है। वो जीत के साथ ही इस श्रृखंला की शुरुआत करना चाहेंगे, जिसके लिए वो पहले वनडे मुकाबले में कई युवा प्लेयर्स को मौका देंगे। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

Team India: पूर्व भारतीय दिग्गज ने BCCI को दी चेतावनी, सूर्यकुमार को लेकर कही ये बड़ी बात